आज रोहतास जिले में आगामी संविधान दिवस के अवसर पर नारायण लॉ स्कूल और लिट इंडिया ने 7 अलग-अलग केंद्रों पर एक सामूहिक राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 16 सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। लॉ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर राकेश वर्मा ने बताया की संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम करवाया जा रहा है और हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संविधान की जागरूकता पहुचाई जाए। वही लिट इंडिया के सह संस्थापक मनिराज सिंह ने बताया की हमारी इस कार्यक्रम के माध्यम से ये जानकारी इकट्ठी करनी है कि लोगों में संविधान को लेके कितनी जागरूकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रबंधक दीपाली सिंहा, छात्र संजीव, आरिफ़, अल्तमश, प्रकाश व अमृता ने अहम भूमिका निभाया।
